सिकन्दरपुर, बलिया। वैवाहिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ट्रेकटर द्वारा भाड़े के सामानों को पहुंचा रहे युवक को दर्जनभर हमलावरों ने रास्ते में मारपीट कर किया घायल। मामला 3 दिन पूर्व वैवाहिक कार्यक्रम में हुवे विवाद से जुड़ा।
नेहता गांव निवासी युवक मुकेश (25) पुत्र हरक चौधरी शनिवार की दोपहर को 3 बजे वैवाहिक कार्यक्रम के समाप्ति के बाद ट्रैक्टर द्वारा सामान पहुंचाने के लिए सिकन्दरपुर आ रहा था। वह जैसे ही समीप के टोला के समीप किसी कार्य वश रुका कि अचानक दर्जनभर हमलावरों ने लाठी-डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद बीच-बचाव करके स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस घायल का बयान लेकर जांच में जुट गई मामला सिकन्दरपुर थाने पर।
पूरा मामला इस प्रकार है- थाना क्षेत्र के नेमा के टोला गांव में गुरुवार को लड़की की शादी में आई एक बारात में मामूली विवाद में गांव के ही कुछ मन बढ़ युवकों ने कन्या के पिता व एक अन्य युवक की बुरी तरह से पिटाई करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जिसमें पीड़ित की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।
0 Comments