सिकन्दरपुर, बलिया । बलिया रोड पर कृपाजल स्कूल के पीछे एकमीउच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि नारद राय पूर्व मंत्री सपा सरकार नारद तथा पूर्व मंत्री मोहम्म जियाउद्दीन रिजवी थे,तथा विशिष्ठ अरविंद राय प्रबंधक गांधी इंटर कालेज,तथा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव थे तथा अतिथि गण में राम बचन यादव व मैदान राय थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ततपश्चात अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन
व पुष्पमाला अर्पण करके किया गया।वहीं एक तरफ जहां भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय ने भ्रूण हत्या पर अपने गीतों के माध्यम से लोगों को भावविभोर कर दिया वहीं दूसरी तरफ छत्रिय गायक विदेशी लाल यादव ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों के अंदर देशभक्ति के भाव को पैदा कर दिया।
व पुष्पमाला अर्पण करके किया गया।वहीं एक तरफ जहां भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय ने भ्रूण हत्या पर अपने गीतों के माध्यम से लोगों को भावविभोर कर दिया वहीं दूसरी तरफ छत्रिय गायक विदेशी लाल यादव ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों के अंदर देशभक्ति के भाव को पैदा कर दिया।
वही मंत्री नारद राय व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि आज के परिस्थिति में शिक्षा को लोगों तक पहुंचाना तथा समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए माकूल शिक्षा देना बहुत कठिन काम है। और ऐसी परिस्थिति में जब रुझान नहीं है बच्चों का विद्यालय की तरफ जाने का।
कोचिंग संस्थानों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि अगर बलिया में कहीं पर भी 12/15 का कमरा है तथा उस पर कोचिंग संस्थान लिखा है तो जो बच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं वही बच्चे कड़ाके की ठंड में भी कांपते हुए ठिठुरते हुए उस कोचिंग संस्थान पर जाकर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। सर्दी के मौके पर भी जहां ठिठुरते हुए लोग निकलते थे, पीठ पर बैग लादकर करके बच्चे कोचिंग के लिए लगाकर लाइन में खड़े हैं। यह शिक्षा में परिवर्तन करने का संकेत है किया।
आज की तारीख में चिंतन मंथन की जरूरत है अभिभावक स्टूडेंट व शिक्षक सबकी जिम्मेदारी है कि क्या हो रहा है जहां इंटर पास कोचिंग चलाता है उसको कुछ नहीं आता है और ना ही वह प्रशिक्षित है उसके यहां इस तरह से भीड़ लगी हुई है जैसे लगता है कि वहां हमारा बच्चा नहीं जाएगा तो तकदीर बदलने वाली नहीं है क्यों नहीं पूछते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले टीचर गांव में जाता था आपके दरवाजे पर जाकर कहता था कि आपका बच्चा पढ़ने में ठीक नहीं है यह सुधार की जरूरत है आज की तारीख में जिस दिन पेरेंट्स मीटिंग होती है, घर की औरतें खाना नहीं बनाती हैं क्योंकि वह बच्चों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहा कि आज के समय में विद्यालय खोलना एक तपस्या के बराबर है आप काम करेंगे तब आपका विद्यालय चलेगा। कहा कि मै आज के समय में यह मानकर चलता है कि जिस तरह तपस्वी सिद्धि प्राप्त करने के लिए तपस्या करता है। आज की तारीख में अगर कोई स्कूल चलाने के लिए संकल्प लिया है तो आज के तारीख में वही तपस्वी है उसको फुर्सत ही नहीं है मैं उसका खुद भुक्तभोगी हूं मेरा लड़का खुद स्कूल चलाने के पीछे लगा रहता है, मैंने उससे स्कूल चलाने के लिए दिया मेरी उससे मुलाकात नहीं होती है इस प्रकार लगना पड़ता है स्कूल के पीछे।
भारी संख्या में परीक्षा छोड़कर भाग रहे छात्र-छात्राओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पढ़ाई का अगर माकूल इंतजाम होगा तो ना कोई नकल करने जाएगा और ना ही परीक्षा छोड़कर भागेगा। कहां की पढ़ाई का इंतजाम बढ़िया करने के लिए सरकारों को संकल्पित होना पड़ेगा। जो कि आज के तारीख की सरकारों में नहीं है। कहां लोगों के बीच शिक्षा प्रति जागृति आई है। यह प्राथमिक शिक्षा में आई है परंतु इंटर हाईस्कूल खास करके यूपी बोर्ड में नहीं आई है। कहा कि कभी सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को नकल करते हुए पाया है। क्या खामी है कि यूपी बोर्ड के परीक्षा को लोग छोड़ना। क्या खामी है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपी बाहर लिखी जाती है। इस पर समीक्षा की जरूरत है चिंतन मंथन की जरूरत है। अभिभावक को प्रबंधक को टीचर को बच्चों को सब को बिठाकर के बहुत ही संघर्ष के रास्ते अख्तियार करने पड़ेंगे सड़क जाम करके नहीं लेकिन यह भी एक संघर्ष है कि लोगों के बीच जागृति पैदा करने का काम किया जाए।
जो गलतियां है त्रुटियां है यूपी बोर्ड की उसको ठीक करना पड़ेगा उसके लिए आज के दौर में सबसे ज्यादा जिम्मेदार देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
मुहम्मद रिजवी नें एक्मी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी राय को शुभकामना देते हुवे कहा कि स्कूल चलाने में बहुत मेहनत करना पड़ता है तथा उन्हों ने उदाहरण के रूप में गांधी इंटर कॉलेज का ज़िक्र किया। कहा की अगर शिक्षा अच्छा है तो उस स्कूल में बच्चो को लाना नही पड़ेगा बच्चे खुद ही चल कर आएंगे। अंत में उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में दिन पर दिन नित नए आयाम को छुए ऐसी हमारी कामना है।
विशिष्ट अतिथि अरविंद राय प्रबंधक गांधी इंटर कॉलेज ने शुभकामना देते हुए कहा कि अश्वनी राय अध्यापक थे परंतु आज विद्यालय खोलकर प्रबंधक बन चुके हैं। तथा मेरे पड़ोसी भी विद्यालय अच्छी तरह से चले ऐसी मेरी कामना है।
विद्यालय के प्रबंधक। अश्वनी राय राय ने कहा की मैं शुरु से ही बच्चो के लिए मेहनत किया और हमेसा करता रहूंगा मेरे द्वारा अभिभावकों को किसी भी तरह का शिकायत का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। मैं सदैव अपने से बड़े वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में चलने का काम करूँगा मैंने विद्यालय शिक्षा देने के मकसद से खोला है ना कि धन उगाही के लिए।
इस अवसर पर दिग्विजय कुमार सिंह, हरिंद्र पासवान,शिवदास राय, दिलीप कुमार, अरुण कुमार राय, अरुणेश्वर राय, अभिषेक राय, देवेंद्र सिंह, सत्येंद्र नाथ राय, वीरेंद्र प्रसाद मौर्य, मयंक कुमार राय, हेमेंद्र कुमार,तारीक अजीज,सादिक अजीज आदि लोग मौजूद रहे।
अध्यक्षता अरुण राय संचालन दुर्गेश राय नें किया।
Desk ballia24news
0 Comments