सिकन्दरपुर, बलिया। विज्ञान प्रदर्शनी,व अभिभावक और अध्यापक मीटिंग का हुवा आयोजन कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया,तथा अनेकों प्रकार के विज्ञान मॉडल पेश किए।
शनिवार को नगर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर ज्ञान दर्शन एकैडमी में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ अभिभावक और अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चरित्रों के साथ उनके बनाए मिसाइलों का भी प्रस्तुति किया गया, साथ ही अलग अलग कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने कंप्यूटर, पर्यावरण, भ्रूण हत्या, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें उपस्थित अभिभावक लोगों ने बच्चों द्वारा बनाए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का हाउस ऑफ हौसला अफजाई किया साथी प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं सहित प्रधानाचार्य अध्यापक अध्यापिकाओं का इस प्रदर्शनी में सहयोग के लिए धन्यवाद किया और बच्चों के हुनर के बढ़ावे के लिए प्रबंधक ने कोई कोर कसर न रहने की बात अभिभावक और बच्चों के बीच में कहीं जिसे आने वाले समय में बच्चों के अंदर छुपी हुई जो प्रतिभा है उसका निखार करना अति आवश्यक है।
प्रधानाचार्य ज्ञानदर्शन एकेडमी शादाब खान ने बच्चों की सराहना करते हुए सम्मानित किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है बच्चों को समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका दिए जाने से उनके हुनर की पहचान होती है।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य जैन प्रसाद, मनोज यादव, प्रशासनिक अधिकारी बख्तियार खान,आसिफ अली, मैडम गीता राय सहित सभी अध्यापक का सहयोग रहा
0 Comments