Ticker

6/recent/ticker-posts

चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई




सिकन्दरपुर। नगर के चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। प्रारंभ में तत्पश्चात छात्र- छात्राओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया, तत्पश्चात चार्ट पेपर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन वृत्तांत को बनाकर लोगों को बताया। स्कूल के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर युवाओं को मार्ग दिखाने का काम किया है और पूरे विश्व में भारत का नाम सदैव के लिए ऊंचा किया। उनके द्वारा शिकागो सम्मेलन में भाग लेने और दिए गए भाषण के बारे में भी बच्चों को बताया कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में किस प्रकार से अपनी बात रखी और संपूर्ण भारत का नाम विश्व में सदैव के लिए ऊंचा कर दिया। इस दौरान दयानंद, अप्सरा बानों, रियाज अहमद, गौहर खान, आसिफ खान, गजेंद्र बहादुर, जितेंद्र, सैफ अली, नदीम अहमद, राजेश राय, मनोहर कुमार, मुस्लिम सर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments