सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय क्षेत्र के मनियर मार्ग पर स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट के बैठक हॉल में रविवार को इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में क्षेत्रीय पत्रकारों की एक वृहद बैठक पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ गुरुजनों के मौजूदगीी में आयोजित की गई जिसमें सांगठनिक विस्तार पर अनेकानेक विंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद ने कहा कि किसी भी संगठन में ईमानदारी और निष्ठा बहुत आवश्यक होता है, पत्रकार बुद्धिजीवी वर्ग का होता है, इन्हें हमेशा ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पण की भावना से संगठन को गति देना चाहिए, आगे कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य दो देशों में भी सक्रिय रूप से काम करता है, उन्होंने पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार चुन्नीलाल गुप्ता ने कहा कि सभी पत्रकार बंधु बुद्धिजीवी वर्ग के अंतर्गत आते हैं इन्हें हमेशा इमानदारी और निष्ठा के साथ रहना चाहिए, जिससे कि समाज को एक सकारात्मक संदेश जाए।
इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक पांडे, सुमंत मिश्रा, संजीव सिंह, संतोष शर्मा, विनोद गुप्ता, आरिफ अंसारी, इमरान अहमद, ज्ञानप्रकाश, हेमंत राय, शैलेंद्र कुमार, निखिलेश्वर भास्कर, रजनीश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, अरविंद पांडे, नुरुल होदा खान, गोपाल प्रसाद, दिनेश कुमार, राकेश कुमार,समीर कुमार जितेंद्र राय, लड्डन भाई व डीपी प्रसाद आदि पत्रकार मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता मुस्ताक अहमद व संचालन चुन्नीलाल गुप्ता ने किया।
0 Comments