Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील सभागार में मनाया गया मतदाता दिवस,जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने रैली के माध्यम से किया जागरूक





सिकन्दरपुर, बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के तहत ,जिलाधिकारी के निर्देशन पर तथा उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त बीएलओ अधिकारी एवं अधिवक्ता गणों ने भाग लिया।

इस मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के छात्र छात्राओं ने 'मतदाता जागरूकता,रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया तथा अंत में तहसील सभागार में जा कर यह रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
इस अवसर पर तहसील सभागार के बैठक हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के छात्राओं ने ने स्वागत गीत गाया तत्पश्चात सरस्वती वंदना व देशभक्ति गीत तथा लोक गीत भी गाया। वही विद्यालय के ही छात्र छात्राओं ने तहसील सभागार में रंगोलीपोस्टर बनाकर मतदाता साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए छात्र छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पहली बार मतदाता लिस्ट में आए 18 वर्ष के मतदाताओं को निर्वाचन कार्ड अपने हाथों से प्रदान किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हम अपने मत का प्रयोग करके एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना कर सकते हैं अंत में उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना।

उप जिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता दिवस 2020 इस वर्ष इसकी थीम मतदाताओं को साक्षर करना है। कहा कि आने वाला पूरा समय डिजिटल होने वाला है। कहा की आगामी चुनावों में आप बिना किसी प्रलोभन के जाति धर्म से उठकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

इस अवसर पर तहसीलदार दूधनाथ राम नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी चौकी प्रभारी अमरजीत यादव एवं समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन लेखपाल कमलेश कुमार ने किया

Post a Comment

0 Comments