सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के ईस्सार पीथापट्टी में बाजार करने गई 60 वर्षीय अधेड़ महिला का पैर फिसलने से ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दबकर दर्दनाक मृत्यु। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थाना क्षेत्र के ईस्सार पीथा पट्टी बाजार में खैराहितपुरा निवासी मनभावती पत्नी ददन राजभर देवी सोमवार की शाम के समय बाजार करने के लिए गई हुई थी। बाजार कर वापस लौटते समय अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह चलते हुए ट्रैक्टर के नीचे चली गई, जिससे दबकर उसका घटनास्थल पर ही मौत हो गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तभी किसी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
0 Comments