Ticker

6/recent/ticker-posts

20 पुण्यतिथि पर बड़े ही शिद्दत से याद किए गए, बलिया के विकास पुरुष स्व.जगन्नाथ चौधरी








सिकन्दरपुर, बलिया 1 जनवरी 2020 । जिले के पूर्व सांसद, बलिया के विकास पुरुष जगन्नाथ चौधरी की 20 वीं पुण्यतिथि मंगववार को उनकी प्रतिमा स्थल सिकन्दरपुर बस स्टैंड के पास आयोजित की गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जगन्नाथ चौधरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजधारी सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि उस व्यक्ति की मनाई जाती है, जो समाज में अपने द्वारा कि किए गए कार्यों की बदौलत लंबे समय तक याद किया जाता है। कहा कि जो विकास जिले का व सांसद द्वारा किया गया शायद ही ऐसा कोई जनप्रतिनिधि होगा जो उस व्यक्ति जैसा विकास किया होगा। एक छोटे एवं गरीब किसान परिवार में जन्मे चौधरी जी ने अपने कर्मों एवं लगन के बदौलत वह मुकाम हासिल किया जो आज के आर्थिक युग संभव नहीं है।
विधान परिषद, विधानसभा के प्रदेश मंत्री पर पद पर पहुंचने के बाद देश की सबसे बड़ीके पंचायत में पहुंचना उनके व्यवहार एवं कुशल राजनीति की ही देन है। अरविंद राय ने कहा कि चौधरी साहब ने जो राजनीतिक व्यक्तियों के लिए रास्ते दिखाए अगर उसको आत्मसात कर लिया जाए तो प्रदेश और देश के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी। कहा कि हमें चौधरी साहब के बताए रास्ते पर ही चलकर क्षेत्र का विकास करना होगा। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश चौधरी, सुबोध चौधरी, रामजी यादव, कंचन जी, नवनीत चौधरी, विनोद चौधरी, जय राम पांडेय, सुरेश यादव, राम बचन यादव ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि, डीके चौधरी, सिपाही यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कमलेश कुमार सिंह व संचालन लक्ष्मण यादव ने किया। अंत में सुभाष चौधरी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments