सिकन्दरपुर, बलिया। बालिका सुरक्षा एवं एंटी रोमियो जागरूकता अभियान के तहत नगर के पार्वती केटरा में एक निजी कोचिंग सेंटर पर चौकी प्रभारी( एंटी रोमियो प्रभारी सिकंदरपुर) ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकार बताए। उन्होंने कहा कि डरें नहीं, निर्भय होकर पढ़ाई करें, पुलिस आपके साथ है। उन्होंने कोचिंग संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी समझाइश दी।
चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने गुरुवार की सुबह नगर के पार्वती कटरा में स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर पर एंटी रोमियों तथा डायल 1090 व 112 की जानकारी दी तथा छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें निर्भयता से, जीकर पढ़ाई करने का संकल्प दिलाया। तथा कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में मुझे फोन कर सकते हैं तथा तुरंत कार्रवाई होगी। उन्हों नें कहा कि बहुत जल्द बस स्टैंड चौराहे पर अपना तथा उच्च अधिकारियों का नम्बर भी सार्वजनिक रूप से लिखवाया जाएगा जिससे कि महिला एवं बालिकाएं सीधे तौर पर उन अधिकारीयों से अपनीं समस्या को कह पाएंगी। उन्होंने कोचिंग के संचालकों से कहा कि आप अपने कोचिंग के इर्द-गिर्द तथा बाहर सीसी कैमरे जरूर लगाएं जिससे कि छात्र-छात्राओं द्वारा बाहर खड़ी की गई साइकिल व मोटरसाइकिल की निगरानी न करनी पड़े, आपका सामान स्वयं से ही सुरक्षित रहेगा।
चौकी प्रभारी नें कोचिंग में उपस्थित अंजली पाण्डेय, आकृति पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, ज्योति वर्मा, आफरीन खातून आदि छात्राओं से बारी बारी दी गई जानकारी के बारे में पूछा तथा अपनीं प्रतिक्रिया व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों से भी धैर्य बनाकर रहने के लिए कहा कहा कि आप अगर पढ़ने आ रहे हैं तो अपना टोटल फोकस पढ़ाई पर ही रखें ना कि इधर-उधर की बातों पर अपने साथ में पढ़ने वाली छात्राओं का सम्मान करें कहा कि अगर किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कांस्टेबल मनोज कुमार यादव ,सचिन कुमार,दिलीप प्रजापति,अवधेश पाण्डेय,अनीश तिवारी,शुशील राव,ओमकार गुप्ता जितेश कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments