बलिया। मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने टीडी कालेज चौराहे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान सीएम योगी के इस्तीफे की मांग करते हुए छात्रों ने उन्नाव रेप हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा से दंडित करने की मांग की। इस मौके पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए विशाल वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में लगातार हत्या और बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं, उसे रोकने में प्रदेश सरकार बिल्कुल असमर्थ नजर आ रही है। अगर सूबे के मुख्यमंत्री अपराध की घटनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं तो उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर राम प्रकाश यादव ने कहा कि निरंतर बलात्कार की घटनाएं बहुत ही चिंताजनक है। दरिंदों के अंदर कानून का खौफ निकलता जा रहा है। यह सरकार की नाकामी का प्रतीक है। इस मौके पर देवेश तिवारी ने कहा कि आए दिन जो भी बलात्कार हो रहे हैं, इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार जिम्मेदार है।इस सरकार में हमारे देश की प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को ठीक करें या तो इस्तीफा दें। इस मौके पर मनीष दुबे मनन, राघवेंद्र गोलू, मिंटू खान, जलालुद्दीन जेडी, धनजी यादव, विशाल वर्मा, रामप्रकाश यादव, अनिल वर्मा, देवेश तिवारी, अभिषेक यादव, अंकुश सिंह, दीपू गुप्ता, आकाश सिंह, अमरजीत कुशवाहा, गणेश यादव, मनीष चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments