Ticker

6/recent/ticker-posts

अलाव सेकते वक्त साड़ी में आग लगने से महिला झुलसी


सिकन्दरपुर, बलिया 28 दिसंबर । थाना क्षेत्र के बंसीबाजार गांव में अलाव के सामने आग सेक रही महिला की साड़ी में अचानक आग लग गया, जिससे वह झुलस गई। जिसका इलाज सिकंदरपुर स्थिति में चल रहा है। बंसीबाजार निवासी मनोज कुमार की 27 वर्षीय पत्नी गुड़िया शुक्रवार को सुबह में नहाकर ज्योंही अलाव के पास बैठकर आग सेक रही थी कि उसके साड़ी में किसी प्रकार से आग पकड़ लिया, जिससे वह झुलसने लगी। अगल-बगल मौजूद परिजनों ने तत्काल दूसरा कपड़ा फेंककर आग को किसी तरह से बुझाया तब तक वह ज्यादा जल चुकी थी। परिजन उसे तत्काल नवानगर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर के न होने पर गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर आए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments