Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर राख



सिकन्दरपुर बलिया 27 दिसंबर। थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग जाने से रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा दिगर सामान व दो बकरी जल गई। सिसोटार गांव निवासी दीनानाथ व उनकी बहू मुन्नी देवी गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। लगभग 11:00 बजे दोनों खेत के काम से खेत में गए थे कि अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसमें रखे अनाज समेत अन्य दिगर समान जलकर राख हो गए, जबकि चपेट में आकर दो बकरी जल गई। लोगों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया तथा खेत में काम कर रहे दोनों को सूचना दिया। जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

Post a Comment

0 Comments