Ticker

6/recent/ticker-posts

जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी में लगे अकीदतमंद सजावटी सामानों की खरीदारी हुई तेज



सिकन्दरपुर, बलिया। ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए बाजार भी सजे हैं। दूसरा पहलू यह हैं कि बारह रबीउल अव्वल पर निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों के जरिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले झंडे, बिल्ले, दुपट्टा, बैज आदि के विक्रेताओं नें अपनी दुकानों को सजाकर रखा है।
वहीं दूसरी तरफ मोहल्ला गन्धी (बड़ी मीनार)स्थित लड्डन भाई की मशहूर दुकान मदनी बुक डिपो से काफी संख्या में क्षेत्र भर के अकीदतमंद पहुंच कर इन दिनों जुलुश में सजाने के लिए सारे सजावटी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।

दुकानदार लड्डन भाई का कहना है कि इस साल हर तरह का इस्लामिक झंडा, बैच, पैकेट पर लगाने वाला, झंडी चांद तारा वाला कागज और प्लास्टिक दोनों में, रोलेक्स, बैलून,स्टिक झंडा,साइकिल झंडा, बाइक झंडा,लाइट वाला झूमर, आयत लिखा हुआ झूमर,हर तरह का इस्लामिक स्टीकर अमामा शरीफ,पट्टी आदि जरूरत की चीजें पर्याप्त मात्रा में हमारी दुकान में मौजूद है।जुलूस-ए-मुहम्मदी से सबंधित सामानों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। खासतौर पर झंडे और बैनरों के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं।

किसी भी तरह की और जानकारी के लिए आप मदनी बुक डिपो पर बड़ी मीनार मोहल्ला गंधी सिकन्दरपुर(बलिया)आकर ले सकते हैं।

सम्पर्क सूत्र-9506795277




Post a Comment

0 Comments