इस इस्लामी मालूमाती तहरीरी मुकाबले में सैयदपुरा सिकन्दरपुर गाजीपुर से कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया ।मुकाबले में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के ज़िंदगी से जुड़ी हुई सवालात पूछे गए। जिसमें हर सवाल के लिए निर्धारित समय एक मिनट तय किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे कुरान ख्वानी व कुरान की तिलावत से की गई ततपश्चात मद्दन पर स्थित मजार पर हाजिरी दी गई फ़ातिहा पढ़ा गया, उसके बाद सुबह 10 बजे से मुकाबले को शुरू कराया गया।जो शाम को 4 बजे तक चला। इस इनामी मालूमात एवं तहरीरी मुकाबले में पहले स्थान पर जामिया रशीदिया रिजविया सैय्यदपूरा ने जीत दर्ज की।तथा दूसरे स्थान पर दारुल उलूम सरकारे आसी के बच्चों ने जीत दर्ज की तीसरे और चौथे नंबर पर दारुल उलूम जुनेदिया आजमलिया महेन गाजीपुर ने जीत दर्ज की।
जजमेंट दरगाह शाह वली कादरी के सज्जादानसीं सैयद सेराज अजमली प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया।
उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा घड़ी सर्टिफिकेट पेन ट्रॉफी आदि इनाम के रूप में दी गई। तथा विजेता टीम को सैयद सेराज अजमली प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सैय्यद सेराज अजमली नें उपस्थित लोगों से इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बताए गए रास्तो पर चलने की हिदायत दी। उन्हों नें कहा कि दुनियां में इंसानियत सबसे बड़ा मजहब है यह बातें इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब नें खुद बताई हैं।कहा कि सारी दुनियां के तमाम मुसलमान उन्ही के बताई हुई बातों पर अमल करते हुवे शांति और अमन का पैगाम देते हैं।
इस अवसर पर इरशाद अमजद,फैजी अंसारी,सलमान अंसारी,सोनु अंसारी,आबिद अंसारी,सद्दाम खान आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद जाफर हसन अजमली सैयद जियाउद्दीन अजमली ने सैयद कमर हसन अजमली,सारा प्रोग्राम सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
0 Comments