एनसीसी कार्यालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कमांडिंग ऑफिसर ने किया रवाना
बलिया। विश्व मधुमेह दिवस पर 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर करनाल डीएम मात्रिक के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने मधुमेह रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली। जिसमें नगर के सतीश चंद्र कॉलेज और राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के 210 कैडेटों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जागरूकता रैली को कर्नल डीएम मात्रिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कुंवर सिंह चौराहा पर संपन्न हुई। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कर्नल मात्रिक ने कहा कि मधुमेह हमारे शरीर के अंगों को खराब कर देता है। यदि हम अपने दिनचर्या में बदलाव एवं सुधार कर देते हैं, तो हम इस भयानक बीमारी से मुक्त हो सकते हैं। इसके लिए हमें नियमित व्यायाम,योगा, मॉर्निंग वॉक तथा भोजन को समय-समय पर सेवन करना चाहिए। शारीरिक श्रम को भी अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना उचित होगा। रैली एनसीसी कार्यालय से निकलकर विभिन्न मोहल्लों में जागरूकता सभा करती हुई आगे बढ़ी कुंवर सिंह चौराहा पर आकर संपन्न हुई। इस मौके पर मेजर अरविंद नेत्रा पांडेय, सूबेदार मेजर एवं समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments