Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकली संकल्प यात्रा के दौरान सांसद एवं विधायक नें लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक कहीं ये बातें





सिकन्दरपुर, बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 71 लोकसभा सलेमपुर विधानसभा सिकंदरपुर मैं सांसद रविंद्र कुशवाहा तथा विधायक संजय यादव के नेतृत्व में तीन दिवसीय संकल्प यात्रा पहले दिन की यात्रा मालदा चट्टी से निकाला गया तथा बंशी बाज़ार,नवानगर, नवरत्न पुर,रूद्रवार,नगरा मोड़ से होते हुवे सिकंदरपुर जल्पा स्थान पर आकर समाप्त हुआ।




इस दौरान सांसद रविंद्र कुशवाहा विधायक संजय यादव ने जन चौपाल के माध्यम से इन सभी स्थानों पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर उनके सपनों को साकार करते हुए तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाया तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।

सांसद रविन्द्र कुशवाहा 

 गांधी जी के सपनों के निर्माण के भारत का लक्ष्य की शुरुवात,जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  किया है उसी के अनुरूप संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक जा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री का भी यही सपना है कि आप अपने घर दरवाजा गली कूचा व सभी आस पास के स्थान साफ रखें अपने घर को सुंदर बनाएं अपने आसपास कहीं पर भी गंदगी ना होने दें। अगर कोई आपके आसपास गंदगी करता हो तो ऐसा ना होने दें इन्हीं सब बातों को लेकर हम लोग आपके बीच आए हैं। सिंगल प्लास्टिक यूज़ नहीं करने की बात कही। उन्हों ने कहा कि वन टाइम यूज करने वाले प्लास्टिक के सभी सामानों को उपयोग में लाना पूरी तरह से बंद करें इससे बीमारियां पैदा होती हैं।प्लास्टिक के इस्तेमाल से। पानी का बहाव रुक गया जल जमाव हो गया जिससे बहुत सारी बीमारियां उतपन्न हो गईं।कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल हम बन्द करें जैसे पुराने जमानें में झोला लेकर हम घर से बाजार करते थे,सब्जी व समान खरीद कर ले जाते थे।वैसे ही फिर हम झोले का प्रयोग करें झोला लेकर आएं बाजार करें इस कदम से पर्यावरण का बहुत बड़ा उपकार होगा जो हमारी जिंदगी को स्वच्छ बनाएगा ।
सांसद नें वृक्ष रोपण करनें को कहा- उन्हों ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं जिससे वातावरण साफ एवं स्वछ होगा।
कहा कि जिस तरह आप त्योहारों के दिन साफ सफाई करते हैं उसी प्रकार आप अपने आस पास साफ सफाई रखें।

आवारा पशु- उन्होंने कहा जब किसान की फसल तैयार हो जाती है तो पता चला की किसानों के फसल आवारा पशु खा गए।कहा की ये आवारा पशु चीन या पाकिस्तान से नहीं आए हैं। हमारे और आपके घर गाए पाले जाते हैं अगर बछड़ा हुवा तो छोड़ दिए बछिया हुई तो रख लेते हैं,तो ये समस्या हमारी है हमारे द्वारा उतपन्न की गई समस्या है इस समस्या को हल करने का काम हमारे प्रदेश के मूख्यमंत्री करने का काम कर रहे हैं। लेकिन बिना आप के सहयोग के ये काम पूरा नहीं हो सकता है।कहा कि अगर हम गऊ सेवा करते हैं गऊ को हम माता मानते हैं तो उसके बछड़े को भी हम थोड़ा खाना खिला देते हैं तो हमारा कुछ बिगड़ नहीं जाएगा। कहा की बछड़े को ऐसे मत छोड़िए इससे आपही का नुकसान होगा।
विधायक संजय यादव


संजय यादव महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता व पदाधिकारी गण राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के संदेशों को लेकर देश के प्रधानमंत्री और पूरी सरकार महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए देश के गांव-गांव में महात्मा गांधी की जो सोच थी हमारे देश के गांव-गांव अगर विकसित हो जाएं। ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के जीवन में अगर बदलाव आ जाए गांव में उसी प्रकार की सुविधाएं जो शहरों में  होती हैं जैसे सड़क बिजली पानी शौचालय आवास इन सब बातों पर ध्यान देते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गांव में जीवन बिता रहे लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है उन लोगों के जीवन में उन सभी सुख-सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया। गांव गांव में स्वच्छता की बात हो साफ सफाई की बात हो जैसा देश के प्रधानमंत्री है लगातार कहते हैं। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी भी कहा करते थे अगर हम स्वक्षता को अपनाएंगे तो निश्चित रूप से बीमारियों से बच सकेंगे। इन सब बातों पर ध्यान रखते हुए हमारे सरकार का यही प्रयास है गांव में रहने वाले लोग सुखी रहे समृद्धसाली हों।

लोगों के सभी समस्याओं को हल करने का काम किया इन सब बातों को लेकर हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं। कहा इसी क्रम में हम लोग संकल्प रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान को लेकर जन जन के बीच जा रहे हैं
तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं आगे भी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
 अंत में यह संकल्प यात्रा जल्पा स्थान के समीप चौक में जाकर गोष्ठी के रूप में समाप्त हुआ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा,अंजनी यादव,विनीत पांडे,ओपी यादव, अजय खरवार,आकाश तिवारी,समेत सभी बीजेपी के पदाधिकारी एवं नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यात्रा को संचालन मंजे राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments