सिकन्दरपुर, बलिया। छठ पर्व पर आखिरी दिन बाजार में दिखी रौनक जम कर हुई खरीदारी :
छठ पूजा से नगर सहित चट्टी चौराहों पर बाजार एक बार फिर से गुलजार रहा। पूजन सामग्री, फल और कपड़ों की दुकानों पर लोगों भीड़ छा गयी। दुकानों के अलावा ठेलों और पटरियों पर पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी रहीं। शनिवार को सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली ।जल्पा चौक से बस स्टेशन मुख्य बाजार में दुकानों पर बड़ी संख्या महिलाओं ने खरीदारी की। इस वर्ष नारियल माटी कटहल की कमी होनें से कीमतों में भारी उछाल देखा गया।
पूजन सामग्री और उनके दाम इस प्रकार थे।
गन्ना 10-20 रुपये प्रति पीस, केला 50-60 रुपये दर्जन, सिंघाड़ा 30-40 रुपये किलो, शरीफा 80-100 रुपये किलो, अनार 100-120 रुपये किलो, सीताफल 60-70 रुपये किलो, सेब 80-100 रुपये किलो, सूप 80-120 रुपये, दउरा 120-250 रुपये, बांस की डलिया 50-80 रुपये, नारियल सामान्य 20-30 रुपये व जटा वाला नारियल 50-80 रुपये, लौकी 70 से 80 रुपये प्रति पीस मिल रहा है। इसके अलावा अन्य पूजन सामग्री में नीबू, नाशपाती, गाजर, डली, सुपारी, सिंदूर, रोली, लाल रूई, गुड़, बताशा, मिट्टी के वर्तन, दीया, अदरक, कच्ची हल्दी आदि की खरीदारी हुई।
0 Comments