Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन नरहेजी पीजी कालेज नरही के खिलाड़ियों का दबदबा



नगरा। क्षेत्र के नरहेजी पीजी कालेज नरही के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेजबान टीम नरहेजी पीजी कालेज नरही के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। 

प्रतियोगिता में 5 हजार मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज के ईश्वर चंद प्रथम, इसी कालेज के आरिफ अली द्वितीय तथा गांधी पीजी कालेज के सोनू राजभर तृतीय स्थान प्राप्त किए, वहीं 5 हजार मीटर महिला वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज की ज्योति सिंह प्रथम, टीडी कालेज की खुशी यादव द्वितीय तथा मेजबान टीम की आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही।3 हजार मी पुरुष वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज के ईश्वर चंद प्रथम, आरिफ अली द्वितीय तथा गांधी पीजी कालेज के सोनू राजभर द्वितीय स्थान प्राप्त किए।3 हजार मी महिला वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज की ज्योति सिंह प्रथम, टीडी कालेज की खुशी यादव द्वितीय तथा गांधी पीजी कालेज की आरती चौहान तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह सौ मीटर पुरुष वर्ग में नरहेजी पीजी कालेज के अविनाश शाही प्रथम, इसी कालेज के सुनील यादव द्वितीय तथा अंकित सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किए। सौ मीटर महिला वर्ग में गांधी पीजी कालेज की साधना चौहान पहले, बजरंग पीजी कालेज की कनक वर्मा दूसरे तथा गांधी पीजी कालेज की अनुराधा तीसरे स्थान पर रही।800 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज के आरिफ अली प्रथम, गांधी पीजी कालेज के विवेक प्रजापति द्वितीय तथा एससी कालेज के मंजीत यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 800 मी महिला वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज की मोनी गोंड प्रथम, इसी कालेज की जुबैदा द्वितीय तथा किसान पीजी कालेज की रिंकी तृतीय स्थान प्राप्त की।400 मी महिला वर्ग की दौड़ में नरहेजी पीजी कालेज की ज्योति सिंह पहला, गांधी पीजी कालेज की साधना चौहान दूसरा तथा टीडी कालेज की सुंदरी गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह एवं नरहेजी पीजी कालेज की प्राचार्या डा सुशीला सिंह ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। संयोजक फूलबदन सिंह, डॉ कृष्ण मोहन सिंह, ब्रजेश पांडेय,राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, सुनील राय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments