सिकन्दरपुर, बलिया,उत्तर प्रदेश।अयोध्या भूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर क्षेत्राधिकारी ने तहसील क्षेत्र के काजीपुर,शेखपुर, सिवानकला, नरहनी,कोथ समेत 5 गांवों में सभी वर्गों की बैठक की तथा जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
सभी वर्गों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश रहेगा तभी धर्म रहेगा हम रहेंगे देश नहीं रहेगा तो कुछ भी नहीं है इसलिए हमें पहले देश बचाना है उसके बाद बाकी सारी चीजें होंगी कहां की जो निर्णय माननीय सुप्रीम कोर्ट का आएगा उसे हमें सहजता से स्वीकार करना है कहा कि फैसला ज़िसके पक्ष में आएगा ना उसे विजयी घोषित किया जाएगा नहीं कोई जश्न मनाया जाएगा। फैसला जिस के भी पक्ष में आएगा वह उसे जाहिर ना करें उससे किसी दूसरे की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिसके पक्ष में नतीजा नहीं आता वह भी उसे अपनी हार ना माने। वह इसको सहज स्वीकार करें, जो चीजें दी गई है वह तथ्यों के आधार पर दी गई है यह मान ले। कहा की कोई भी घटना होती है तो तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित करिए क्योंकि 100 नंबर अब 112 नंबर हो गया है। लेकिन कानून व्यवस्था को अपने हाथ में बिल्कुल मत लीजिए। उन्होंने कहा कि एक पक्ष के पक्ष में फैसला आएगा तथा दूसरे के पक्ष में नहीं आएगा।
कहा कि मैं चाहूंगा कि क्षेत्र के सभी वर्गों के जो गणमान्य लोग हैं वह भी थोड़ा इस कार्य पर युद्ध स्तर पर पहल करें तथा लोगों को जागरूक करें। कहा कि हम उन लोगों को भी चिन्हित कर रहे हैं जो हमारे सभी लायंस पर हैं जो शरारती टाइप के हैं जो समाज में भाईचारे को बिगाड़ने के प्रयास में हैं वह चाहे किसी भी पक्ष के हों चाहे हिंदू पक्ष के हों या मुसलमान पक्ष के हो उन लोगों को किसी भी तरह से छोड़ा नहीं जाएगा।
कहा कि मैं चाहूंगा कि क्षेत्र के सभी वर्गों के जो गणमान्य लोग हैं वह भी थोड़ा इस कार्य पर युद्ध स्तर पर पहल करें तथा लोगों को जागरूक करें। कहा कि हम उन लोगों को भी चिन्हित कर रहे हैं जो हमारे सभी लायंस पर हैं जो शरारती टाइप के हैं जो समाज में भाईचारे को बिगाड़ने के प्रयास में हैं वह चाहे किसी भी पक्ष के हों चाहे हिंदू पक्ष के हों या मुसलमान पक्ष के हो उन लोगों को किसी भी तरह से छोड़ा नहीं जाएगा।
इस संबंध में आप लोगों को पता ही होगा लगभग एक माह में ही पूरे उत्तर प्रदेश में178 मुकदमे लिखे गए हैं।
पूर्व मंत्री राजधारी सिंह नें कहां की जो छोटे स्वभाव के लोग होते हैं वह इन सब घटनाओं का इंतजार करते रहते हैं जैसे ही कोई धार्मिक फंक्शन हो गया कोई राजनीतिक चुनाव आ गया तो उनका मामला कुछ और रहता है वह धार्मिक घटना या राजनीतिक घटना में अवसर का लाभ उठाकर समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं।
अंत में क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध किया कि हमारी तथा मंत्री जी की बातों पर जरूर गौर करें तथा किसी भी तरह के विवाद को बढ़ावा देने से रोके तथा एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं।
0 Comments