Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित



दुबहर । जनपद के नगवा गांव में स्थित स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडे के नाम पर संचालित राजकीय महिला महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी का दंश यहां के छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है । 

आलम यह है कि पिछले कई वर्षों से इस महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से शिक्षकों के अभाव में छात्राओं की नियमित पढ़ाई नहीं हो पा रही है ।बता दें कि विद्यालय में लगभग साढे पांच सौ छात्राओं का नामांकन होने के बावजूद बीए बीएससी बीकॉम मिलाकर प्राचार्य सहित केवल 5 अध्यापकों की तैनाती है । ऐसे में इतनी संख्या में छात्राओं को इतने कम अध्यापकों के सहारा नियमित शिक्षा कैसे दी जा सकती है । इस महाविद्यालय में बरसों से कई अध्यापकों के पद ऐसे ही खाली चल रहे हैं । हालांकि इस विद्यालय के इस समस्या का ध्यान आकृष्ट यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित लोगों को भी कराया ,लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद इस महाविद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है जबकि नगवा में स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में केवल छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन पिछले कई महीनों से इस विद्यालय में एक भी महिला शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है । क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों सहित चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस गंभीर समस्या के निदान करते हुए छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए महिला शिक्षक सहित पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी है । इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए रहमान बताते हैं कि इस समस्या से कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments