Ticker

6/recent/ticker-posts

ओ पी यादव ने सर्कस कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया


सिकन्दरपुर(बलिया) 
क्षेत्र के मगुआ पार उर्फ डक़ीनगंज गांव में स्थापित सर्कस का उद्घाटन मुख्य अतिथि  ग्रामसभा के पूर्व विकास अधिकारी आनन्द वर्मा ने फीता काट कर समारोह के साथ किया। उद्घाटन के अवसर पर डक़ीनगंज सहित आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सर्कस खेल कला का एक हिस्सा और मनोरंजन का बेहतरीन साधन है। सर्कस में अनेक खेल ऐसे होते हैं जो जोखिम भरे होते हैं। बावजूद इसके कलाकार अपनी जान हथेली पर रख कर  उस जोखिम भरे खेल का भी पूरी मनोयोग  के साथ प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी ओ पी यादव ने सर्कस कलाकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।विनीत पाण्डेय,चन्द्रभान चौहान,श्रीनिवास, श्याम विजय राजभर,अनिल वर्मा,पप्पू सिंह,मनोज यादव,अजित चौहान,शिवनाथ यादव,अच्छे लाल यादव,मोहन सिंह,अंकित यादव,गामा यादव,शेरू वर्मा,शेषनाथ चौहान,शैलेश खरवार,धनु गुप्त,अजित वर्मा,जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments