Ticker

6/recent/ticker-posts

मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे तीन युवक बाईक दुर्घटना में घायल





सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर बाइक द्वारा मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे उस पर सवार तीन युवक संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे गड्ढे में बाइक समेंत जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शुक्रवार की शाम को उभावं थाना क्षेत्र के नीरज 25 पुत्र उमाशंकर प्रजापति, धन जी 20 पुत्र शिवशंकर राजभर,रोहित कुमार 22 पुत्र हरि निवासी क़ुर्हा अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुजही गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे वह जैसे ही रुद्रवार चट्टी के समीप पहुंचे अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने निजी साधन से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों के दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में डॉक्टर द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें नीरज के गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments