Ticker

6/recent/ticker-posts

छठ पूजा के दौरान घाट पर लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी ने शुरू की नई पहल



सिकन्दरपुर, बलिया। मूर्ति विसर्जन की घटना के बाद समाज सेवी के नेतृत्व में मठ स्थित घाट पर ग्रामीणों नें सांकेतिक बोर्ड लगाया।

आज एक तरफ जहां UP बिहार में छठ पूजा मनाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ 30 अक्टूबर को हुई ह्र्दय विदारक घटना, जिसमे 3 युवकों की मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से अकाल मृत्यु हो गयी थी जिसको संज्ञान में लेते हुवे गांव के समाज सेवी डॉक्टर अविनाश गहलोत व उनकी टीम नें यह ठान लिया है कि दोबारा इस तरह की घटना नहीं होने देंगे डॉक्टर अविनाश गहलोत के नेतृत्व में  छठ पूजा के अवसर पर नदी में सावधानी से उतरने के लिए शुक्रवार की सुबह बलखण्डी नाथ मठ के बगल में स्थित घाट पर बैनर लगाया गया। तथा पोस्टर व तख्ती के माध्यम से लोगों को जागरूक कर घटना का शिकार होनें से बचानें का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर अविनाश गहलोत नें कहा की
अफशोस ये है कि काश पहले ये कार्य किया गया होता तो शायद 3 जिंदगियां बच जाती। तीन घरों का चिराग बुझा नहीं होता। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान जानबूझकर गहरे पानी में ना उतरे इससे आपकी जान भी जा सकती है।
 उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव के कुछ युवाओं का समूह छठ पूजा शुरू होने से लेकर अंत तक घाट के किनारे तैनात रहेगा जिससे कि किसी विशेष परिस्थिति में वह लोगों को चौकन्ना कर सके और घटना घटित होने से बचा ले।

Post a Comment

0 Comments