Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल दिवस पर विहान विद्यापीठ में स्पोर्ट डे का हुवा आयोजन




विहान विद्यापीठ में बाल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट डे का आयोजन हुआ । 
जिसमें विभिन्न खेल जैसे कि 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, ऊंची कूद, रिले रेस, शटल रन, जलेबी दौड़, स्पून बाल  इत्यादि का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिविक्रम उपाध्याय ने फ्लैग मार्च की सलामी ली और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद उपाध्याय ने जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू की विभिन्न कहानियां सुनायी तथा खेल कूद  को शैक्षणिक योग्यता का एक अभिन्न अंग बताया। आ विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय महापातत्रा ने नेहरू जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया व खेल कूद की महत्ता बताई।विद्यालय के डायरेक्टर पंकज उपाध्याय अध्यापक /अध्यापिकाएं  आफरीन बानो, मो0 शमीउल्लाह, ममता दूबे, विजय यादव, गोपाल उपाध्याय, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments