सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम सभा काजीपुर में शनिवार की देर शाम को अलग अलग वर्गों के बीच मारपीट की घटना बाद उपजा तनाव पुलिस और गांव के प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से क्रमशः सामान्य होता जा रहा है।
स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस वह प्रत्येक प्रयास कर रही है,इस के लिए जो जरूरी हैं।घटना के करीब डेढ़ घण्टा बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने भी काजीपुर पहुंच कर उसके कारणों के साथ ही स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया।साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। और साथ ही उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग भी मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी हासिल किया।
ज्ञात हो कि शनिवार को देर शाम बाइक से धक्का लगने को लेकर अलग अलग वर्गों के दो युवकों गोलू अंसारी और सोनू चौरसिया में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी।मौके पर मौजूद लोगों ने तब दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला को शांत कर दिया था।इस दौरान कुछ देर बाद गोलू के परिवार के सदस्य लाठी डंडे से लैस हो कर सोनू के मकान पर चढ़ गए और परिवार के सदस्यों की जम कर पिटाई कर दी।पिटाई में परिवार के मुखिया 75 वर्षीय रामधारी चौरसिया सहित गोविंद उर्फ मुन्ना(14),वीरेंद्र (23)सोनू(20)पुत्रगण लक्ष्मण चौरसियाएवं मंजू (17)पुत्री लक्ष्मण चौरसिया घायल हो गए।इस दौरान घटना के बारे में सूचना पा कर क्षेत्रधिकारी पवन कुमार व एस एच ओ बालमुकुन्द मिश्र तत्काल मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने रामधारी को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार की शाम को काजीपुर गांव दो वर्गों के परिवारों में हुई मारपीट की घटना ,जिसमें एक बृद्ध की मौत हो गई थी के बाद काजीपुर गांव को प्रशासन द्वारा पुलिस छावनी के रूप तब्दील कर दिया गया है। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए अनेक थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक के साथ ही गांव के प्रत्येक चौराहे पर पुलिस एवं पी ए सी के तैनात जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं।इसी के साथ सी ओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह सहित थानाध्यक्ष पकड़ी योगेश कुमार यादव,खेजुरी प्रदीप चौधरी,मनियर ज्ञानेश्वर मिश्र ,सहतवार अनिलचन्द तिवारी के साथ एक दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं।
थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट एवं बृद्ध की मौत के बाद त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में जमशेद अलीपुत्र खलील,मेराज पुत्र मेराज,जावेद पुत्र नूर आलम,समीउल्लाह पुत्र समीउद्दीन, रिजवान पुत्र रियाजुल एवं तस्लीम पुत्र फजीउल्लाह।
क्षेत्रधिकारी पवन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा सात लोगों के खिलाफ तहरीर मिला है जिसमे 6 लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments