Ticker

6/recent/ticker-posts

राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के निर्णय के मद्देनज़र, सिकन्दरपुर पुलिस एक्टिव मोड में



सिकन्दरपुर, बलिया। एक तरफ जहां संप्रदायिक सौहार्द एवं समन्वय बनाए रखने हेतु क्षेत्र भर में जगह-जगह गोष्टी एवं जनसंपर्क के माध्यम से प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एस एच ओ बालमुकुंद मिश्रा एवं चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में मोहल्ला गन्धी स्थित बड़ी मीनार चौक के समीप एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मोहल्ले के सदर नजरुलबारी ने की ।
 बैठक में माननीय  उच्च न्यायालय द्वारा आने वाली राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के निर्णय के परिपेक्ष एवं अन्य समस्याओं एवं सुरक्षा की दृष्टिगत अलग-अलग वर्ग एवं सम्प्रदायों/ पत्रकार बन्धुओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से शांति व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुवे एस एच ओ बालमुकुंद मिश्रा ने 
सभी वर्ग के लोगों से कहा की आपको यह ध्यान रखना है की आपके बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक,वाट्सप्प, ट्विटर आदि पर अफवाह न फैलाएं, इसको आप लोग रोकें। युवाओं से खास तौर पर अपील की शुभ सोशल मीडिया पर  किसी भी तरह का भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट ना करें । उपस्थित सभी लोगों से कहा कि माननीय न्यायालय का फैला जो भी आएगा उस फैसले का स्वागत करें। सभी से समाज को जोड़कर चलने को कहा। जीत या हार को दिल से न लें। कहा कि आपको रहना खाना पीना यहॉ है तो वहां की बात पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता ही नहीं है।आप बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हैं अफवाहों को फैलने से रोकने का काम करेंगे, अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो तुरन्त डायल 112 पर पुलिस को सूचित करें।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर नजरुलबारी ने 
शासन की जमकर प्रशंसा की कहा की ये अच्छे लोग हैं,पिछले लोगों से बिल्कुल अलग और बिल्कुल निष्पक्ष काम करने वाले लोग हैं। उन्हों ने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी के द्वारा की गई टिका टिप्पणी का प्रतिक्रिया किसी को नहीं देना है।अगर ऐसी स्थित बनती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें पुलिस अपना काम करेगी। उन्हों ने लोगों से एक बहुत ही अच्छी बात भी कही कहा कि हमारे देश भारत के हम दो लाल हैं।एक हिन्दू हैं एक मुसलमान हैं ये दोनों भारत माँ की दो आँखें है।कहा कि देश हमारा है, अदालत हमारा हैं। उसका जो फैसला आएगा हम उसको मानेंगें। अगर कोई इस देश की तरफ आंख उठाएगा तो उसकी इट से ईंट बजा देंगे।हम सभी आपस में मिलजुलकर रहेंगे।

बैठक में मुख्यरूप से मुमताज खान मेंबर, बाबू खान मार्बल, राजू मेंबर, शेख गुलाम हैदर, मैना मास्टर, एहसान कुरैशी, एबरार कुरेशी, मंसूरी नेता, लड्डन भाई, शब्बू खान, सुफियान कुरैशी, अकरम खान, असलम खान, असलम बालवर, रुस्तम कुरैशी,सेराज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में मोहल्ला डोमनपुरा स्थित सरकारे आसी के स्टेज पर भी प्रशासन की मौजूदगी में सभी मोहल्ले वासियों की बैठक की गई तथा शाम को जलपा चौक चौराहे पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने जन चौपाल के माध्यम से लोगों को आने वाले फैसले के प्रति जागरूक किया तथा अफवाहों से दूर रहने को कहा, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments