Ticker

6/recent/ticker-posts

कोर्ट का फैसला जो भी आए सभी को उसका सम्मान करना चाहिए- शंभूनाथ मिश्र

लोकतंत्र सेनानी ने क्षेत्रवासियों से की अपील



सिकन्दरपुर,बलिया। लोकतंत्र सेनानी व क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ मिश्र ने वुधवार को पत्र प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष भेंट वार्ता के दौरान कहा की सुप्रीम कोर्ट हमारे देश का सर्वोच्च न्यायालय है, राम जन्मभूमि विवाद में बहुत जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आना है ऐसे में उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि फैसला चाहे जो भी आए, हम सभी को एक स्वर में मंजूर करना चाहिए तथा भ्रामक व भड़काऊ वक्तव्यों और मैसेजों के गलत आदान प्रदान से हमें बचना चाहिए, आगे कहा कि यह भारत देश हमारा है और इस देश की संप्रभुता व अखंडता को कायम बनाए रखने हेतु हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आये, उसे हम सभी को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए, आगे शासन प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि शासन प्रशासन भी जगह जगह पर बैठकें करके इस बाबत आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है, जो की काबिले तारीफ़ हैं, अब आम जनता की जिम्मेदारी बनती है कि राम जन्मभूमि फैसले के मद्देनजर सभी समुदायों के लोग शासन प्रशासन का सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments