Ticker

6/recent/ticker-posts

एटीएम हैक कर कोड नंबर पता कर क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले दो टप्पेबाज गिरफ्तार




प्रेस नोट जनपद बलिया।हल्दी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एटीएम हैक कर कोड नंबर पता कर क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले 02 टप्पेबाज गिरफ्तार ,कब्जे से 01 अदद कट्टा मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व 25,000 हजार रुपये नगद बरामद ।
              (पकड़े गए टप्पेबाजों की फोटो)

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनाक 19.11.19 को उ0नि0 राघवराम यादव, उ0नि0 जटाशंकर चौबे थाना हल्दी मय हमराह देखभाल क्षेत्र व बैक चेकिग में मामूर थे कि जरिये दुरभाष सूचना मिली कि 03 बदमाश सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट के अपाचे मोटरसाईकिल से हल्दी सोनवानी मार्ग पर भाग रहें हैं । इस सूचना पर उक्त उ0नि0 मय हमराह के भाग रहे व्यक्तियो का पीछा किये कि एक मोटरसाईकिल अपाचे पर सवार 3 व्यक्ति जिसमें सबसे पिछे बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस टीम को पीछा करता हुआ देख जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचते-बचाते तीनों व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो अपाचे मो0सा0 धीमा किया कि पीछे बैठे दोनों लोग मो0सा0 से उतरकर भागना चाहे कि आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियो को हनुमान मन्दिर के पास बसुधरपाह रोड पर समय 14.00 बजे पकड लिया गया। अपाचे मो0सा0 चालक गाडी सहित भागने मे सफल रहा। 
पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम जितेन्द्र मिश्रा पुत्र उदशंकर मिश्र निवासी राघोपुर थाना रिवीलगंज जिला छपरा बिहार बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 15000/- रपये व 03 अदद ATM कार्ड बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार यादव पुत्र अनिल यादव निवासी साहपुर थाना नोतन जिला सिवान बिहार बताया तथा जामा तलाशी में उसके कब्जे से 10,000/- रुपये व 02 अदद ATM कार्ड बरामद हुआ। उपरोक्त अभियुक्तगणों की कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगों के साथ जो अपाचे मो0सा0 से भागा है, उसका नाम विजेन्द्र सिंह नि0 ठाकुर का रामपुर थाना बनकटा जिला देवरिया है। हम लोग एक साथ मिलकर ATM को हैक कर कोड नंबर मालूम कर क्लोन बनाकर ATM से पैसा निकालते हैं। हम लोग दि0 16.11.19 को SBI हल्दी के ATM से कोड जानकर दि0 17/18.11.19 की रात में 50,000/- रु0 निकले थे, जिसमें हम लोगों को बँटवारे में 15,000 रु व 10,000 रु कुल 25000 रु0 मिले थे शेष 15000 रु0 विजेन्द्र सिंह के पास है तथा शेष पैसा हम लोगो के खाने पीने में खर्च हो गया। इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं फरार व्यक्ति के गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। 
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. जितेन्द्र मिश्रा पुत्र उदशंकर मिश्र निवासी राघोपुर थाना रिवीलगंज जिला छपरा बिहार बताया
2. रोहित कुमार यादव पुत्र अनिल यादव निवासी साहपुर थाना नोतन जिला सिवान बिहार 
*फरार अभियुक्तः-*
विजेन्द्र सिंह नि0 ठाकुर का रामपुर थाना बनकटा जिला देवरिया ।
*बरामदगीः-*
1. एक अदद कट्टा मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर 
2. 25,000 हजार रुपये नकद व 05 अदद एटीएम कार्ड । 
*अनावरित अभियोगः-*
मु0अ0स0-112/19 धारा- 419,420,406 भादवि थाना हल्दी बलिया ।  
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
उ0नि0 राघवराम यादव, उ0नि0 जटाशंकर चौबे थाना हल्दी मय हमराह ।
*दिनांक- 20.11.2019*

Post a Comment

0 Comments