सिकंदरपुर, बलिया। आर एस एस गुरुकुल एकेडमी कटघरा बंशी बाजार में 60 दिवसीय प्रेयर साफ, सफाई ब्लैक बोर्ड स्किल्ड, यूनिफार्म व अनुशासन का दिया गया लक्ष्य का प्रथम राउंड समाप्त।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर आर एस एस गुरुकुल एकेडमी में पिछले 2 माह पूर्व विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू द्वारा कक्षा यूकेजी से 11 तक के सभी क्लास टीचरों को एक लक्ष्य दिया गया था जिसमें कक्षाओं में अच्छी प्रेयर साफ सफाई ब्लैक बोर्ड स्किल्ड यूनिफॉर्म अनुशासन बना कर रखना प्रमुख था।
तथा इसके जांच की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी सीताराम यादव, प्रार्थना प्रभारी सुनील गुप्ता को दी गई थी। इन अधिकारियों के द्वारा कक्षा यूकेजी से कक्षा 11th तक चार टीमें एबीसीडी बनाई गई थी जिसमें टीम (A) में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को रखा गया था टीम (B) में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को रखा गया था टीम (C) में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को रखा गया था तथा टीम (D) में कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के बच्चों को रखा गया था।
2 महीने तक चलने वाले इस जांच की अधिकारियों द्वारा रोजाना नंबर भी दिए गए जिसमें हर टीम से उत्तरण आने वाले क्लास के टीचरों को इनाम के रूप में प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू के द्वारा शिल्ड दिया गया तथा यह बतलाया गया अगले राउंड का विजेता घोषित किए जाने तक यह शील्ड विजेता टीम के पास ही रहेगा अगला टीम जो विजई होगा उस समय यह शील्ड उन विजेताओं को दिया जाएगा यही प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।
इस अवसर पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यालय में साफ सफाई के साथ-साथ बच्चों में डिसिप्लिन भी बना रहेगा जिससे विद्यालय का नाम ऊंचा होगा।
0 Comments