Ticker

6/recent/ticker-posts

LPS इंस्टिट्यूट के प्रांगण में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती



सिकन्दरपुर, बलिया 31 अक्टूबर। स्थानीय एलपीएस इंस्टिट्यूट के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता के दौरान सरदार पटेल की जीवन वृतांत को 150 शब्दों में छात्र-छात्राओं द्वारा लिखना था, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक लेख लिखे गए थे। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा आठवीं की छात्रा प्रिया वर्मा की निबंध को सबसे उत्कृष्ट पाया गया, जिससे संस्था निदेशक संतोष शर्मा के द्वारा कप देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चे बच्चियों का मानसिक विकास होता है तथा उनमें प्रखरता आती है। इस दौरान अजय श्रीवास्तव, गौहर खान, प्रवीण कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार यादव, सलमान अली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments