Ticker

6/recent/ticker-posts

निवर्तमान एसडीएम की विदाई एवं नवागत एसडीएम का स्वागत कार्यक्रम का हुवा आयोजन





सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील सभागार में गुरुवार को निवर्तमान एसडीएम को लेखपाल संघ व तहसील कर्मचारियों द्वारा ससमारोह विदाई तथा नवागत एसडीएम का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

गुरुवार की दोपहर को हुवे विदाई सम्मान एवं स्वागत  कार्यक्रम में बकायदा समारोह आयोजित कर लेखपाल संघ व तहसील कर्मचारियों द्वारा एसडीएम राजेश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा नवागत एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग का स्वागत भी किया गया । अपने संबोधन में एसडीएम राजेश यादव ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्य व व्यवहार से ही होती है । सिकन्दरपुर तहसील में अपने कार्यकाल का बीता वर्ष मेरे जीवन में सुनहरी याद बनकर हमेशा रहेगा । 
क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने कहा कि स्थानान्तरण
 नौकरी के जीवन की एक प्रक्रिया है लेकिन कार्यशैली व व्यवहार के कारण ही हमेशा सभी कर्मचारियों व आम लोगों में लोकप्रियता बनी रहती है । उनकी कार्यशैली हमेशा हम सबका मार्गदर्शन करेगी। नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि ट्रांसफर एक प्रक्रिया है, जिसके तहत हमें काम करना पड़ता है । अपने कार्यकाल में जो छाप उपजिलाधिकारी ने छोड़ा है लोग उसको कभी भूल नहीं पाएंगे ।

इस अवसर पर नवागत एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि  सिकंदरपुर में एसडीएम पद पर चयनित की गई हूं  मैं भी अपने इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाऊंगी मैं आशा करती हूं कि जिस तरह से पूर्व में राजेश यादव जी ने जो कार्य किया है मैं भी उनकी राहों पर चलने का प्रयत्न करूँगी। तथा जिस तरह से उनके प्रति आप लोगों का सहयोग मिलता रहा है मैं आशा करती हुँ की उसी प्रकार मुझे भी मिलेगा।
अंत में उन्होंने राजेश यादव को बेस्ट ऑफ लक भी कहा।
 विदाई समारोह को मुख्य रूप से तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष विजेंद्र राय, रामाशंकर यादव, राजू तुरैया, अंजनी यादव, भीष्म चौधरी, जितेश सोनी, सुरेश यादव, अरुण कुमार सिंह, विजय शंकर पाठक, वकील संघ से अशोक श्रीवास्तव, कैलाश नाथ चौहान, मुख्तार अहमद, प्रमोद गुप्ता, विजय शंकर राय, मनोज यादव, भास्कर उपाध्याय आदि ने संबोधित किया ।

Post a Comment

0 Comments