Ticker

6/recent/ticker-posts

जयंती पर याद किए गए मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम



सिकन्दरपुर, बलिया। पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन के नाम से लोकप्रिय और बच्चों के प्यारे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर एलपीएस इंस्टीट्यूट में बच्चों ने उन्हें याद किया। 
इस अवसर पर संकुल निदेशक सन्तोष शर्मा ने डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़े रोचक और प्रेरणादायी तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बच्चों से डॉ. कलाम के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. कलाम के प्रेरणादायी सुविचारों का शुद्ध वाचन करने की प्रतियोगिता भी हुई। इसमें सोनी गुप्ता, अहमद रजा और श्रेया शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान गौहर खान, प्रीति वर्मा, मुस्कान, रितिका, अंकित सिंह, आदित्य कुमार, फैसल, सलोनी, संजना यादव, मधु आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments