बलिया। प्रकाश सिंह के तबादले के बाद 2005 बैच की वित्त एवम लेखा संवर्ग की पी.सी.एस.अधिकारी ममता सिंह जिले की वरिष्ठ कोषाधिकारी के पद पर विगत दिनों बलिया जिले में कार्यभार ग्रहण किया।
बताते चले कि वरिष्ठ कोषाधिकारी के पद पहली बार महिला अधिकारी के रुप मे ममता सिंह बलिया आयी है। शुक्रवार को एक औपचारिक बातचीत में श्रीमती ममता सिंह ने कहा कि कार्यालय के सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो यह उनकी प्राथमिकता होगी। किसी भी पेंशनर्स को कोई असुविधा न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यदि समय से विभागीय वेतन बिल कार्यालय को उपलब्ध कराएं जाएं तो माह के पहले दिन कर्मचारियों का वेतन और पेंशन उनके खाते में पहुंच जाएगा। उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देते हुए कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष जोर दिया। श्रीमती सिंह ने जिले के 22 वें वरिष्ठ कोषाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते आपसी मेलजोल और मेहनत- लगन के साथ कार्य करने का सुझाव दिया, जिससे किसी को विभाग से शिकायत न रहे। श्रीमती ममता सिंह प्रदेश के चित्रकूट जिले की निवासी है। उनके पिता मोहनलाल सिंह भारतीय वायुसेना में सीपीएल के पद से सेवानिवृत्त हुए। ममता सिंह की शिक्षा- दीक्षा दिल्ली, चित्रकूट और इलाहाबाद में हुई। उनकी पहली पोस्टिंग इलाहाबाद में ट्रेजरी अधिकारी के रूप में हुई। उसके बाद इलाहाबाद में ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में वित्त एवं लेखाधिकारी का पदभार संभाला। रायबरेली में जिला पंचायत वित्तीय परामर्शदाता के पद पर रही। इस दौरान उन्हें बेसिक शिक्षा का भी अतिरिक्त प्रभार मिला। इसके बाद श्रीमती सिंह को शासन ने बलिया की पहली महिला सीनियर ट्रेजरी अधिकारी का पद सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अमरनाथ कोषाधिकारी,रामचंद्र, अरुणकुमार वर्मा, धर्मनाथ गोश्वामी, आदि मौजूद रहे।
0 Comments