सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के कठघरा बंशीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर आरएसएस गुरुकुल अकादमी में मंगलवार को भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
मंगलवार को हुई इस प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को 2 घंटे के लिए रूम डेकोरेशन रंगोली एवं दीप सजाने का समय दिया गया जिसमें बच्चों द्वारा अपने क्लास रूम की साफ सफाई करके सजावट की गई इस दौरान बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर बनाया गया दीपक सबका मन मोहा लिया।
बच्चों द्वारा रंगोली के माध्यम से आकृति बनाकर दिया गया सन्देश जांचकर्ताओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली में एक तरफ जहां मां को अपने बच्चे को प्रेम करते हुवे दिखाया गया है,वहीं दूसरी तरफ विद्यालय को मिली सीबीएसई से मान्यता को भी बारीकी से दर्शाया गया था।
बच्च्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को मुख्य जांचकर्ता के रूप में विद्यालय के प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू व रंगोली प्रतियोगिता के इंचार्ज सीताराम यादव व विजय गुप्ता के द्वारा गहनता से निरीक्षण करने के उपरांत रंगोली प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया गया ।
जिसमें कक्षा 9वीं के क्लास टीचर अजीत कुमार यादव व उनके क्लास के बच्चों ने पहला रैंक हासिल किया तथा कक्षा 7वीं के क्लास टीचर दीपक व उनके क्लास के बच्चों ने दुसरा रैंक व कक्षा तीसरी के क्लास टीचर सचिन तमांग व बच्चों ने तीसरा रैंक प्राप्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि बच्चों में कला व भारतीय संस्कृति के प्रति अपार संभावनाएं हैं, जरूरत है बच्चों की कला को सही दिशा में तराशने की । विद्यालय समय-समय पर इस तरह के आयोजनों को करता रहता है जिससे बच्चे अपनी काबिलियत को खुलकर सबको दिखा सके।
इस दौरान स्वेता राय, सुनील गुप्ता, राकेश, प्रीती गुप्ता,रेनु सिंह, हरेराम यादव समेत विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं ।
0 Comments