Ticker

6/recent/ticker-posts

पारिवारिक कलह में युवक ने पुलिस स्टेशन पहुंच अपने ऊपर केरोसिन के तेल डाल कर की आत्महत्या की कोशिश




By- राममिलन यादव

बिल्थरारोड (बलिया)  स्थानीय पुलिस चौकी के सामने  शुक्रवार की रात में उस समय अजीब स्थिति उतपन्न हो गई।जब 18 वर्षीय युवक वहां पहुंच कर आत्महत्या करने की नीयत से अपने शरीर पर किरोसिन तेल छिड़क कर माचिस जलाने का उपक्रम करने लगा।

यह देख चौकी के सिपाही ने युवक की मन्तशा को भांप कर तीर की गति से वहां पहुंच झपट्टा मार कर युवक के हाथ से मिट्टी तेल की शीशी व माचिस छीन कर उस के जीवन को बचा लिया।पुलिस के इस कार्य कि कस्बा में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। रजनीश कश्यप नामक युवक रात करीब 9 बजे पुलिस चौकी के सामने पहुंचा।वहां आते ही उसने अपने साथ लाये शीशी से किरोसिन तेल शरीर पर उंडेल कर आग लगने का उपक्रम करने लगा।उसी दौरान सामने पुलिस चौकी में बैठे सिपाही की नजर रजनीश पर पड़ गई।रजनीश के हाव भाव से सिपाही को शंका हो गई कि वह कुछ गलत करने वाला है।सिपाही क्षण भर में फैसला कर तेजी से मौके पर पहुंच और रजनीश के हाथ से बोतल व माचिस चीन कर उसे पकड़ लिया।  इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो  गई। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। तीन भाइयों में सबसे छोटा रजनीश कश्यप का अपने मंझले भाई ऋषिकेश कश्यप के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था  ।विवाद  को लेकर परिवार में ही आपस में  पूछताछ हो ही रही थी कि रजनीश एक बैग में अपना कपड़ा लेकर घर से  साइकिल द्वारा कहीं चल दिया। बिल्थरारोड पहुंच कर  पेप्सी बोतल में  मिट्टी का तेल  व माचिस लेकर पुलिस चौकी के सामने पहुंचा। वहां पहुंच कर  सड़क पर ही अपने सर पर मिट्टी का तेल डालने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक मामला भांप पुलिस अचानक वहां पहुंची और मिट्टी का तेल व माचिस  झपट्टा मार कर रजनीश से छीन कर उसे सुरक्षित बचा लिया और उभांव थाना ले गयी। जहां देर रात तक परिजन युवक को मनाने में लगे रहे ।

Post a Comment

0 Comments