Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदर्शनी के माध्यम से दी जानकारी



बलिया,बभनौली गडवार स्थित एपेक्स स्कूल में छात्र - छात्राओं ने अपने सृजनशीलता एवं कुशाग्रता को विज्ञान, पर्यावरण, भूगोल, हैंड क्राफ्ट, ओरिगामी आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों एवं दर्शकों के सामने प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त किया. रोबोटिक आर्य, लिफ्ट, प्रोजेक्टर, राडार, जेसीबी, एटीएम, चंदयान-2, फेफड़े की कार्यपद्धति, वायु मण्डल, जल चक्र, भारत का भौगोलिक वर्गीकरण, वेस्ट मटेरियल से उपयोग एवं सज्जा की वस्तुएं एवं ओरिगामी को दर्शकों ने अत्यंत प्रशंसा की. मॉडल एवं अन्य वस्तुओं को तैयार कराने में बंदिता पांडे, राजेश गुप्ता, प्रियव्रत पांडे, शुभम, मनीष, कविता, प्रीति, नेहा, रवि प्रकाश का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन में अर्जुन द्विवेदी, शशि मोहन, शंभूनाथ, हिमांशी, रिशीका, सिद्धी, आकांक्षा सक्रिय रहे विद्यालय के संरक्षक सुभाष उपाध्याय, प्रबंधक धनंजय उपाध्याय के साथ शैलेंद्र कुमार की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के समापन में उपप्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों के कार्य का अवलोकन करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments