Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राइवेट लाइनमैन व एसएसओ शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे



नगरा। पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज रजईपुर विद्युत उपकेंद्र के सभी प्राइवेट लाइनमैन व एसएसओ शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कम्पनी केवल आश्वासन के सहारे कार्य कराना चाह रही है। पहले पुराना वेतन भुगतान करे तभी लाइनमैन काम पर जाएंगे। अब आश्वासन नहीं वेतन भुगतान होने पर ही धरना समाप्त किया जाएगा।
       विद्युत उपकेंद्रों पर विद्युत सप्लाई के लिए व फाल्ट आदि को दुरुस्त करने के लिए ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्राइवेट एसएसओ व लाइनमैन रखे गए है। इनकी नियुक्ति इसी वर्ष मई माह में हुई है। पांच माह में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को ही मात्र एक माह का वेतन मिला है बाकी को एक माह का वेतन भी नसीब नहीं हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि भूखे पेट कंपनी उनसे नौकरी करने पर अमादा है। बार बार मांग के बावजूद भी उन्हें जल्द वेतन भुगतान  का केवल आश्वासन दिया जा रहा है। कर्मचारियों की माने तो पिछली धरना के समय 30 सितंबर तक वेतन का भुगतान का आश्वासन देकर कम्पनी के अधिकारियों ने धरने को समाप्त कराया। फिर एसडीओ ने उस डेट को 5 अक्टूबर तो कम्पनी के सुपरवाइजर ने 10 अक्टूबर तक का समय मांगा बावजूद इसके भुगतान नहीं हुआ। भुगतान नहीं होने पर आज हमलोग धरने पर बैठने के लिए बाध्य है। हमलोग वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर है। जब तक हम कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान नही होगा तबतक धरना जारी रहेगा। इस बार आश्वासन के बहकावे में कोई भी कर्मचारी ने वाले नहीं है। धरने में प्रमोद कुमार, राजकुमार यादव, श्रियंक शर्मा, निबुलाल चौहान, राजू यादव, हरिमंगल सिंह, गोपाल सिंह, तेज बहादुर, अजय कुमार, राजेन्द्र चौहान, रामपति राजभर, अंशु कुमार ठाकुर, जीतेन्द्र चौहान, घुरहू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments