सिकन्दरपुर, बलिया,27अक्टूबर। नगर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी वन्दना कोचिंग वेलफेयर सोसायटी में शनिवार को भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कोचिंग परिवार द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाएं कुछ बच्चों ने सेव द गर्ल ,कुछ बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तथा कुछ बच्चों ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ,तथा कुछ बच्चों ने स्वच्छता अभियान संबंधित रंगोली बनाई कोचिंग परिवार द्वारा काफी गहनता से निरीक्षण करने के बाद रंगोली प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया गया घोषित रिजल्ट के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 12 के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कक्षा 9 के बच्चों ने दूसरा स्थान ,कक्षा 11 के बच्चों ने तीसरा स्थान तथा कक्षा 10 के बच्चों ने चौथा स्थान प्राप्त किया। रंगोली निरीक्षण के रूप में आए अतिथिगण के रूप में संतोष शर्मा (पत्रकार),लाल बचन तिवारी (प्रधानाचार्य),ललन शर्मा (समाज सेवी, वरिष्ठ अध्यापक) आकाश तिवारी( संगठन मंत्री) संजय जायसवाल (पूर्व चेयरमैन) अमन श्रीवास्तव ,वीरेंद्र शर्मा, रविन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कोचिंग परिवार के अध्यापक में उपस्थित सनोज कुमार गौतम, विनोद कुमार अमलेश वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव ,धनञ्जय मिश्रा तथा केशव सर ने कहा कि बच्चों में भारतीय संस्कृति और कला के प्रति संभावनाएं जरूरी है यही कला बच्चों को आगे चलकर सही मार्ग में सही दिशा दिखलाएगी। यह कोचिंग समय-समय पर बच्चों को ऐसे आयोजन करता रहा है ताकि बच्चें अपनी काबिलियत को परख सकें।
0 Comments