Ticker

6/recent/ticker-posts

मूर्ति का मुख नवरात्रि के षष्ठी पर पूजा अर्चना के बाद खोला गया



By- शबा परवीन

बलिया। शुक्रवार को जगदीशपुर स्थित जमुना पाठशाला में रखे गये दुर्गा पंडाल की मूर्ति का मुख नवरात्रि के षष्ठी पर पूजा अर्चना के बाद खोला गया! इस पंडाल का आयोजन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है! समिति के अध्यक्ष कुमारेश मित्रा ने बताया कि नवरात के दिनों में प्रतिदिन माँ की पूजा अर्चना करके आये हुए श्रद्घालुओ में प्रसाद वितरण किया जाता है! प्रतिदिन माँ को भोग लगाया हुआ प्रसाद ही वितरण किया जाता है! यह कार्यक्रम पूरे नवरात्र भर सुबह एवं सायंकाल में पूजा समाप्त होने के शुरू किया जाता है! उन्होने बताया कि आठ और नव अक्टूबर को महिलाओ द्वारा पंडाल में सिन्दूर दान भी किया जायेगा! इसके साथ ही सुबह में माँ दुर्गा की भव्य जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया जायेगा! यह जुलूस श्रीरामपुर घाट पर पहुंचेगा जहां पर माँ दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा! इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह परम्परा सन 1948 से चली आ रही है! जिसका हमारे कमेटी द्वारा इसका पालन होता आ रहा है! इस अवसर पर पंडाल के सदस्य अरूण कुमार मजुमदार, डा. एके बागची, आशीष दत्ता, सरदार डिम्पल सिंह, सुनील सेन, मुन्ना बोस, देवाशीष डे, अमित सेन, रितेश मित्रा, डा. बीके शाह, उमेश कुमार, विशाल सेन, भानू डे, कल्याण चटर्जी, तापस मजुमदार, अभिजीत बागची, अशोक बसाक आदि उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments