बिल्थरा रोड (बलिया)बेल्थरा-दोहरी घाट मार्ग की दशा अत्यंत जर्जर व टूटकर गड्ढा का रूप ले लिया है जिसमे आएदिन कोई ना कोई वाहन निश्चित फस जाते है।वाहनों का फसने का क्रम तीसरे दिन शुक्रवार भी जारी रहा। मधुबन ढाला कुछ ही दूर पर देवेंद्र डिग्री कालेज के करीब सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर व खराब हो गया।यहाँ न वारिश और न पानी है फिर भी वाहनों का धसने का क्रम जारी है। मामला यह है कि यहाँ सड़क के टूट जाने के कारण दलदल हो जाने से लोडेड व अनलोडेड़ वाहन वहाँ से पास करते समय धसने लगे है।वाहन के धसने से आवागमन प्रभावित हो रहा है।जो मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर जाने के लिए यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ती है। चूंकि दोहरीघाट की ओर जाने वाला एकल सड़क मार्ग है जो काफी व्यस्त रहती है।वाहनों के धड़ जाने से इस मार्ग से आवागमन बाधित हो जा रहा है। इस मार्ग से यात्रा करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।चौकिया मोड़ से लेकर तेनुवा गांव के करीब देवेंद्र डिग्री कालेज तक सड़क मार्ग की दशा अत्यंत जर्जर व खराब हो गई है।बुधवार को स्थानीय मंडी से नारियल से भरी ट्रक भस गई जो मधुबन की ओर जा रही थी जो काफी मशक्कत के बाद बाहर निकली तो वही बृहस्पतिवार को भी लोड ट्रक जाकर वहां धस गई।जबकि आगरा से माल लेकर आ रहे वाहन तीसरे दिन शुक्रवार को टूटी हुई सड़क में दलदल वाली जगह में फस गया।जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।यहाँ सड़क के टूट फुट कर दलदल हो जाने से खतरानाक स्थिति उत्पन्न हो गई है।
0 Comments