Ticker

6/recent/ticker-posts

नहर टूटने से किसानों में आक्रोश व्याप्त,किसानों का आरोप आठ साल पहले बना था नहर,घटिया मटेरियल से बनाया गया नहर




इमिलिया चट्टी/ मिर्जापुर जरगो नहर माइनर प्रथम खुटहा विश्वकर्मा बस्ती के पास नहर की मिट्टी कटने के कारण सुरंग के जरिए धीरे-धीरे पानी का बहाव बहुत अधिक होने के कारण जरगो नहर विश्वकर्मा बस्ती के पास टूट गया किसानों का कॉफी नुकसान हुआ है किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि यह नहर सात आठ साल पहले बना था लेकिन इसमें मैट्रियल दो नंबर का लगने के कारण यहां बार-बार टूट रहा है सिंचाई विभाग के जेई से कहां गया पर किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया है खेतों में पानी का जमा अधिक है नहर टूटने से आस पास घरों में पानी घुस गया है किसानों का कहना  है कि जिन जिन लोगों का फसल नुकसान हुआ है सरकार उसका मुआवजा दें सिंचाई विभाग  जेई के लापरवाही से हम सब की फसलें नुकसान हूआ है लगभग 10 बीघा धान 2बीघा बैगन के खेत पानी से लबालब डूबा है रास्ते पर भी पानी पहुंच गया है इस मौके पर सिंचाई विभाग के कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं जर्गो नहर को सूचना पाकर यहा के कार्यकर्ता द्वारा बंद कर दिया गया  इस मौके पर किसान प्रमोद जायसवाल कल्लू लल्लू कनौजिया सलाम अंसारी रियाज अंसारी काफी लोग मौजूद रहे।








Post a Comment

0 Comments