Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा के बीच नगर में रावण पुतला दहन व मूर्ति विसर्जन संपन्न




By- आसिफ अंसारी

सिकन्दरपुर(बलिया) पुलिस की कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच नगर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन एवं रावण का पुतला दहन के साथ ही दुर्गापूजनोत्सव व विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जहां नगर में बस स्टेशन चैराहा व क्षेत्र के बहेरी गांव में रावण का पुतला दहन किया गया।वहीं पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को जुलूस के रूप में ले जाकर प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर विसर्जन किया गया।
दुर्गापूजनोत्सव के अवसर पर नगर में जगह जगह स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का दोपहर में सामूहिक जुलूस निकाला गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।जल्पा चौक से निकला जुलूस नगर के परम्परागत मॉगों पर भ्रमण के बाद शाम को क्षेत्र के कुतुबगंज घाट स्थित घाघरा नदी के तट पर पहुंचा।जहां प्रशासन द्वारा बनवाये गए गड्ढे में उन्हें  विसर्जित किया गया।

जब आमने-सामने आ गए दुर्गा पूजा समिति,व प्रशासन के लोग-

- प्रशासन और दुर्गापूजा समितियों के लोग उस समय आमने सामने आ गए। जब विसर्जन जुलूस निकालने के पूर्व डी,जे बांधने को लेकर उनमें जिच पैदा हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए किसी भी कीमत पर डी,जे नहीं बांधने देने की बात कही। इस दौरान गोला बाजार दुर्गापूजा  समिति द्वारा जुलूस के साथ ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर बांधे जा रहे साउंड बॉक्स को प्रशासन ने जब्त कर लिया।प्रशासन के रुख के चलते दुर्गा प्रतिमाएं  जहां की तहां रोक दी गईं। इससे काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रह।इस दौरान सैकड़ों लोग नारे लगाते हुए पुलिस चौकी पर पहुंच गए।
बाद में उपजिलाधिकारीराजेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी पवन कुमार तथा पूजा समितियों के जिम्मेदारों के बीच वार्ता  हुई।जिसमें जुलूस  में डी,जे नहीं ले जाने पर सहमति के बाद  कमेटियों के लोग जुलूस ले जाने पर सहमत हुए।उसके बाद ही चौराहा पर रावण  का पुतला दहन और  जुलूस निकाला जा सका।



खास तरह के ड्रेस में दिखे युवा-

विसर्जन के दौरान पूजा कमेटियों के युवाओं ने खास तरह के ड्रेस पहन रखे थे तथा अपने हाथों में तिरंगा झंडा भी ले रखा था जो पूरे जुलूस में आकर्षण का केंद्र बना रहा युवा मां के जयकारे भी लगा रहे थे।



विसर्जन के दौरान चौकी प्रभारी ने भंडारे का किया उद्घाटन-

मूर्ति विसर्जन के दौरान स्थानीय जल्पा चौकी स्थित रामलीला मैदान में कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसका चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अमरजीत यादव तथा बैजनाथ पांडे ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शुरुआत कराया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों मैं भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया गया।






Post a Comment

0 Comments