सिकन्दरपुर, बलिया। चेहल्लुम त्योहार तथा लक्ष्मी पूजा के मद्देनजर ताजिया व मूर्ति कमेटियों की एक बैठक रविवार की शाम को पुलिस चौकी सिकंदरपुर में बुलाई गई। जिसमें आगामी 19 व 20 तारीख को चेहल्लुम का त्यौहार तथा 27 व 30 तारीख को लक्ष्मी पूजा को लेकर कमेटी अध्यक्षों से दशा दिशा तय की गई। जिसमें ताजिया कमेटी के आयोजकों द्वारा बताया गया कि आगामी 19 अक्टूबर को सभी 6 ताजियों को चौक पर रख दिया जाएगा तथा 20 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से निर्धारित मार्गो पर भ्रमण करके कर्बला में जाकर दफन करके समाप्त कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ लक्ष्मी पूजा कमेटी के आयोजकों ने बताया कि 27 अक्टूबर को मुख्य रूप से 3 मूर्तियां अपने स्थानों पर रख दी जाएगी तथा 30 को विसर्जन किया जाएगा। इस वर्ष मोहल्ला मिल्की से अविनाश यादव द्वारा लिखित तहरीर दी गई है कि इस वर्ष उनके द्वारा लक्ष्मी मूर्ति नहीं रखी जाएगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने सभी आयोजकों से कहा कि त्यौहार पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है ताजिया हो या मूर्ति हो दोनों में ही डीजे नहीं बजाया जाएगा यह माननीय न्यायालय का आदेश है। इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजे बजाना पूरी तरह से वर्जित है। इस दौरान ताजिया तथा मूर्ति कमेटियों से निर्धारित मार्गो में होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया जिस पर किसी भी तरह का कोई भी समस्या ना होने की आयोजकों द्वारा बात कही गई। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आयोजकों से अपील किया। इस अवसर पर नजरुल बारी, इस्तियाक खान, असलम बालवर, परवेज,निजामुद्दीन, पिंटू कुमार राजभर, करण कुमार तुरहा, दीपक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments