बलिया। यूपी के बलिया में लोगों का दशहरा त्यौहार पर पानी फिर गया. बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में लोगों के आवागमन के लिए रानीगंज में बना वर्षो पुराना भागड़नाला पर बना पूल का अप्रोच टूटा. पुल के पुराने हो जाने और इसकी जर्जर हालत को देख नए पुल का निर्माण शुरू जरूर हो गया था लेकिन इस नए पुल का भी अप्रोच मार्ग अभी बाकी बनाना बाकी था. इस पुल के टूटने बैरिया तहसील से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन और रानीगंज बाजार का संपर्क टूटा. सैकड़ों गॉंवों के लोगों के लिए दशहरा मेला फीका पड़ गया.
जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बुधवार को विकास खंड बैरिया के ग्राम रानीगंज बाजार (बीवी टोला) मार्ग पर हुई क्षतिग्रस्त पुल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से हुई क्षतिग्रस्त पुल के सम्बंध में ग्रामीणों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि यह मुख्य मार्ग है कार्य में तेजी लाकर समय से बनाकर पूर्ण करें। इस मार्ग में पुल को टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ से हुई क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया औऱ इसको तत्काल चालू कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में एसडीएम बैरिया दुष्यन्त कुमार मौर्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments