Ticker

6/recent/ticker-posts

संगीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, भाषण व खेलकूद आदि में ध्यान देने पर मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है- नरेंद्र प्रसाद गुप्ता




सिकन्दरपुर बलिया 26 अक्टूबर। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में 9वीं, 10वीं तथा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने हिस्सा लिया । छात्राओं ने तन मन धन से विविध रंगों का प्रयोग करके रंगोली बनाया । इसमें छात्राओं ने चावल, सूजी, बालू आदि का प्रयोग करके रंगोली बनाया । अपने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तीन तलाक महापाप, सेव ट्री सेव अर्थ, भारत माता के वीर सपूत, स्वच्छ भारत जैसे संदेश दिए ।इस दौरान प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी कला में ध्यान देने के लिए बच्चों का प्रोत्साहन किया । कहा कि संगीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, भाषण व खेलकूद आदि में ध्यान देने पर मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है । 


रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा भारत माता की गोद में बैठे देश के वीर सपूतों की कलाकृति ने सभी को आकर्षित किया, जिसके तहत निर्णायक मंडल द्वारा उन्हें प्रथम स्थान दिया गया, जबकि द्वितीय स्थान पर कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं की छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली संयुक्त रूप से चुनी गई । तृतीय स्थान पर कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली रही । अंत में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए  छात्राओं को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से सत्य नारायण मिश्रा, रामजी राय, दिलीप तिवारी, असलम अली, ओम प्रकाश वर्मा, शशि भूषण वर्मा, त्रिलोकी पांडेय, तेज प्रकाश पांडेय, मदन गुप्ता, शौकत अली अंसारी, त्रिलोकी पांडेय आदि मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया व दीपावली की शुभकामना दिया ।


Post a Comment

0 Comments