Ticker

6/recent/ticker-posts

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चारों तरफ जल भरा




By-शबा परवीन

बलिया,बलिया में हुई लगातार बारिश की वजह से जगह - जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित बसन्तपुर गांव के समीप जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चारों तरफ जल भर गया है!जिसके कारण विश्वविद्यालय को अनिश्चित कालीन के लिए फिलहाल बन्द कर दिया गया है। बता दें कि 29 सितम्बर से हुई लगातार बारिश के कारण पानी यूनिवर्सिटी में भी तबाही मचा दिया है।

 विश्वविद्यालय के जरूरी कागजात व सामान नाव से लाया जा रहा! वहां का नजारा किसी फिल्मी चल चित्र से कम नही लग रहा। लेकिन वहीं तिराहा पर बैठे कुलपति और उनके सरकारी वाहन में कागजात रखकर अस्थाई कार्यालय की तलाश में जुटा हुआ है! कुलपति डा. योगेंद्र सिंह जी का कहना है कि 29 सितम्बर की रात से पानी बढ़ना शुरू हुआ। जिसके कारण विश्वविद्यालय के चारों तरफ जलजमाव हो गया! इसके बावजूद भी नाव के सहारे काम भी किया गया। फिलहाल में अस्थाई कार्यालय की तलाश की जा रही है। इन्ही सब कारणो से विश्वविद्यालय की छुट्टी कर दी गई है। इसके बावजूद भी तिराहे पर बैठकर कुलपति अपना कार्य करते दिखे!

Post a Comment

0 Comments