Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम को आयुष मेडिकल एशोसिएशन का प्रांतीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर एशोसिएसन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष का माहौल है




By-इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। आयुष चिकित्सक एवं एंजल हॉस्पिटल एंड वेलनेस सेंटर नगरा बलिया के डायरेक्टर डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम को आयुष मेडिकल एशोसिएशन इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर सय्यद मसूद मोजफ्फर द्वारा प्रांतीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम को प्रांतीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर समस्त जनपदीय एशोसिएसन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष का माहौल है । एशोसिएसन के पदाधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम को प्रांतीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने से पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी।
तथा सभी ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर मसूद मोजफ्फर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम बलिया जिले के तहसील सिकन्दरपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कोथ के मूल निवासी हैं। इस कारण जन पद समेत पूरे गांव में भी हर्ष व्याप्त है।

डॉक्टर सय्यद सुएबुल इस्लाम का राजनीति से भी गहरा लगाव है तथा पार्टी पदाधिकारी भी रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments