बलिया। दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। यदि समय से उन्हें ज्ञान और संसाधन मुहैया कराया जाय तो वह सब कुछ जान सकते है। बहुत कुछ समझ सकते है। इसकी बानगी गुरुवार की शाम समेकित शिक्षा के अन्तर्गत संचालित मूक बधिर शिक्षा केन्द्र विशुनीपुर में दिखी। यहां उत्साह से लवरेज दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाएं उपस्थित लोगों को सोचने, समझने और जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित की। मौका था राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के जन्म दिन का। सांसद नीरज शेखर के जन्म दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रम मूक बधिर बच्चों ने किया। बच्चों ने न सिर्फ केक काटकर श्री शेखर के दीर्घायु होने की कामना की, बल्कि गीत प्रस्तुत कर संगीतमय बधाई भी दी। इस दौरान सांसद नीरज शेखर मूक बधिर बच्चों से विडियो काल के जरिये साथ रहे। यह गजब का अलौकिक पल था। उधर से सांसद जी हाथ हिलाकर बच्चों को विश कर रहे थे, इधर से बच्चे हाथ हिलाकर हैप्पी बर्थ-डे टू यू सर बोल रहे थे। इसके साथ ही बच्चों ने पुड़ी-मिठाई, खीर आदि भोजन मंत्र के पश्चात ग्रहण किया। इस दौरान बीएसए सुबास गुप्ता, डीसी ओमप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, मनोज शर्मा, प्रशांत सिंह, राजन मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रभुनाथ, जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक धर्मवीर सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
0 Comments