सिकन्दरपुर, बलिया। डांटने से नाराज घर से भागे मासूम को सिकंदरपुर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया। मां की डांट से घर छोड़ने वाले 10 वर्षीय बालक अभिषेक सिंह को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव ने रविवार की शाम को परिजनों से मिलाया। मासूम अभिषेक सिंह को फोन द्वारा सही सलामत होने की खबर सुनकर मां की आंखे छलक पड़ी। आंख में आंसू लिए विवेक की मां ने चौकी प्रभारी अमरजीत यादव का धन्यवाद किया। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि रविवार की शाम करीब 6:30 बजे एक दस वर्षीय लड़का बस स्टेशन चौराहे पर रोते बिलखते अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया। पूछने पर अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी ग्राम डुहांबिहरा,मठिया बताया। मोबाइल नम्बर नहीं बता सका। चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान को फोन कर मासूम के परिजनों से संपर्क किया। मां ने बताया कि स्कूल नहीं जा रहा था तथा घर पे भी पढ़ाई नहीं करने पर डांटने पर घर से भाग गया था । पहले तो परिजनों को लगा कि गांव में ही कहीं होगा परंतु कुछ देर बाद घर नहीं आया जिस पर घर वालों को पूरा दिन खोजने के बाद भी नहीं मिला। पूरा परिवार उसे लेकर परेशान था। अंततः देर शाम अभिषेक के दादा गोरख सिंह ने सिकन्दरपुर चौराहे पर पहुंचकर बच्चे की पहचान अपने पोते के रूप में की तब जाकर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बच्चे से पहचान करा कर उनके हवाले कर दिया
0 Comments