सिकन्दरपुर, बलिया। विश्वस्तर पर 11 अक्टूबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । आज पूरे विश्व 7वां अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया है। इस दिवस को पहली बार साल 2012 में मनाया गया था। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को बढ़ावा देने के लिए इस दिन अलग-अलग देशों में कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं जिसके अंतर्गत लड़कियों की शिक्षा, पोषण, उनके कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल के प्रति उन्हें और समाजजनों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर गंगोत्री देवी इंटर कालेज की छात्राओं ने पौधरोपण किया। छात्राओं ने कहा कि हम पौधरोपण करेंगे तो आने वाले समय में यह पौधे बहुत बड़े पेड़ के रूप में बढ़ेंगे। जिससे कि हमारे विद्यालय का भी वातावरण शुद्ध होगा और शुद्ध वायु मिलेगी। इस दौरान कुमारी अन्नू, कुमारी अर्चना मिश्रा, निधि, ज्योति, काजल, रागिनी, सरिता, सोनिया, रेनू, निशा, साधना यादव, सुनंदा यादव, प्रीति पांडेय, गुंजन, विप्सा आदि छात्राएं मौजूद थी। अंत में प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता व प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने छात्राओं की इस प्रयास का सराहना किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामना दिया।
0 Comments